Domestic equity market benchmarks BSE Sensex and Nifty 50 crashed nearly 3 per cent on the expiry day of September derivative series. BSE Sensex crashed 1,115 points or 2.96 per cent at 36,553.60, while the broader Nifty 50 index ended just above 10,800, down 326 points or 2.93 per cent. Barring HUL, all the Sensex constituents ended deep in red today.
शेयर बाजार की हालत एक बार फिर मार्च महीने जैसी हो गई है. बीते कुछ दिनों में शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेंक्स 1100 अंक की गिरावट के साथ 36,550 अंक के स्तर पर आ गया. निफ्टी की बात करें तो 350 अंक की गिरावट के साथ 10,800 अंक के नीचे लुढ़क गया. कारोबार के दौरान बीएसई इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर थे.
#ShareMarket #Sensex #Nifty #OneindiaHindi